केंद्रीय कर्मचारियों के लिए मंत्रालय का बड़ा फैसला, मिलेगा लाभ, नहीं होंगे सुविधा से वंचित

Author Picture
By Kalash TiwaryPublished On: April 21, 2025
employees

CGHS Benefit : अगर आप केंद्रीय कर्मचारी हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण हो सकती है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा हाल ही में केंद्रीय सरकार की योजना से जुड़ी जानकारी दी गई है। इसके तहत एक नए निर्देश जारी किए गए हैं। स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना कार्ड जारी करते हैं।

कर्मचारियों के मासिक वेतन में कटौती

इस संबंध में निर्देश दिए गए है। मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि जिन कर्मचारियों के मासिक वेतन में कटौती से सीएचएस में योगदान किया जा रहा है। वह ऑटोमेटिक CGHS सर्विस कार्ड प्राप्त करने के हकदार है। हालांकि यह तभी लागू होता है, जब उन्होंने कार्ड के लिए आवेदन नहीं किया हो। इस निर्णय से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि आवेदन ना करने के कारण कर्मचारियों को अनुचित रूप से स्वास्थ्य लाभ से वंचित न किया जाए और उन्हें स्वास्थ्य लाभ का लाभ मिले।

सीजीएचएस सुविधाओं को कर्मचारियों तक पहुंचाने के लिए  निर्णय

कई कर्मचारी जिनके वेतन से लगातार कटौती की जा रही है पर उन कर्मियों के योगदान करने के बावजूद CGHS कार्ड के लिए वो आवेदन करने में सफल नहीं होते हैं। मंत्रालय ने ऐसी स्थिति में सीजीएचएस सुविधाओं को कर्मचारियों तक पहुंचाने के लिए इस निर्णय की पुष्टि की है। ताकि कोई भी कर्मचारी इस लाभ से वंचित न रहे।

यह लाभ एक अनिवार्य स्वास्थ्य योजना है। जिसका कर्मचारियों को लाभ मिलेगा। जिन कर्मचारियों की आवासीय क्षेत्र सीजीएचएस डिस्पेंसरी क्षेत्र में आते हैं, उनके लिए कटौती ऑटोमेटिक ही शुरू हो जाती है। इन कर्मचारियों के लिए CGHS कार्ड के लिए अलग से आवेदन करना अनिवार्य नहीं है।

मामले में जानकारी देते हुए मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि यदि सरकारी कर्मचारियों के मासिक वेतन से सीजीएचएस कंट्रीब्यूशन अनिवार्य रूप से काटा जा रहा है तो इस आधार पर CGHS सुविधा का लाभ देने से उन्हें मना करना अनुचित होगा। ऐसे में यदि उन्होंने आवेदन नहीं भी किया तब भी उनके कार्ड जारी किए जाएंगे। स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रशासनिक शाखाओं को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए के संबंधित कर्मचारियों को सीजीएचएस कार्ड ऑटोमेटिक रूप से जारी किया जाए।