अब कोरोना की चपेट में छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम, संपर्क में आने वालों से कही यह बात

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 19, 2020

रायपुर : छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह में अब कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. पूर्व सीएम ने खुद इस बात की जानकारी अपने ट्विटर एकाउंट के माध्यम से दी है. डॉ रमन सिंह ने साथ ही अपने संपर्क में आने वाले लोगों के लिए भी सोशल मीडिया पर ख़ास बात कही है.


डॉ रमन सिंह ने खुद के कोरोना से संक्रमित होने के बाद ट्वीट करते हुए लिखा कि, मैंने कोरोना के शुरुआती लक्षण नज़र आने पर टेस्ट कराया था, जिसमें मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मेरा निवेदन है कि विगत दिनों जो भी लोग मेरे संपर्क में आये हैं वह आइसोलेशन में रहें एवं अपना कोविड-19 टेस्ट जरूर कराएं.

बता दें कि कुछ दिनों पहले रमन सिंह की पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. डॉ रमन सिंह के कोरोना से संक्रमित होने की ख़बर मिलते ही प्रदेश के मौजूदा सीएम भूपेश बघेल ने पूर्व सीएम के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लिखा कि, अपना ख्याल रखिएगा. आपके जल्द स्वस्थ होने की कामना है.