Central Vista Project: राजपथ का नाम बदलने जा रही केंद्र सरकार, अब इस नाम से जाना जाएगा राजपथ

नई दिल्ली। केंद्र सरकार राजपथ का नाम बदलने की तैयारी कर रही है। केंद्र सरकार इसका नाम बदलकर कर्तव्य पथ करने जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, नई दिल्ली नगरपालिका परिषद ने राजपथ और सेंट्रल विस्टा लॉन का नाम बदलकर ‘कर्तव्यपथ’ करने के संबंध में आगामी सात सितंबर को एक विशेष बैठक भी बुलाई है। इस बैठक में प्रस्ताव को परिषद के सामने रखा जाएगा।

जानकारी के मुताबिक, नई दिल्ली नगर परिषद ने सात सितंबर को एक विशेष बैठक बुलाई है। इस दौरान नाम बदलने के प्रस्ताव को परिषद के सामने रखा जाएगा। एनडीएमसी ने यह बैठक राजपथ और सेंट्रल विस्टा लॉन का नाम बदलकर कार्तव्यपथ करने के उद्देश्य से ही बुलाई है। इंडिया गेट पर नेताजी की प्रतिमा से लेकर राष्ट्रपति भवन तक की पूरी सड़क और क्षेत्र कार्तव्यपथ के नाम से जाना जाएगा। ब्रिटिश शासन के दौरान राजपथ को किंग्सवे के नाम से जाना जाता था।

Central Vista Project: राजपथ का नाम बदलने जा रही केंद्र सरकार, अब इस नाम से जाना जाएगा राजपथ

Central Vista Project: राजपथ का नाम बदलने जा रही केंद्र सरकार, अब इस नाम से जाना जाएगा राजपथ

ब्रिटिश काल में राजपथ को किंग्सवे कहा जाता था

इंडिया गेट पर नेताजी की प्रतिमा से लेकर राष्ट्रपति भवन तक पूरा मार्ग और क्षेत्र कर्तव्य पथ के नाम से जाना जाएगा। बता दें, ब्रिटिश काल में राजपथ को किंग्सवे कहा जाता था। बाद में इसे राजपथ कहा जाने लगा. वहीं, मीडिया रिपोर्ट और सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, 8 सितंबर को पीएम मोदी विजय चौक से लेकर इंडिया गेट तक पूरे खंड का उद्घाटन करेंगे जिसे सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना के तहत बनाया जा रहा है।

Also Read: Teacher’s Day: प्रधानमंत्री मोदी ने शिक्षकों को दिया बड़ा तोहफा, पीएम श्री योजना में अपग्रेड होंगे 14,500 स्कूल 

 

Central Vista Project: राजपथ का नाम बदलने जा रही केंद्र सरकार, अब इस नाम से जाना जाएगा राजपथ

क्या है सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट
सेंट्रल विस्टा परियोजना की सितंबर 2019 में घोषणा की गई थी। 10 दिसंबर 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परियोजना की आधारशिला रखी थी। इनका निर्माण किया जा रहा…

  • एक नया त्रिकोणीय संसद भवन
  • एक सामान्य केंद्रीय सचिवालय
  • तीन किलोमीटर के राजपथ का कायाकल्प
  • नया प्रधानमंत्री आवास
  • नया प्रधानमंत्री कार्यालय
  • एक नया उपराष्ट्रपति एन्क्लेव