MP

बढ़ते कोरोना संक्रमण पर केंद्र सरकार का एक्शन, सभी स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों को बूस्‍टर डोज देने की तैयारी

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: September 8, 2021

नई दिल्ली: देशभर में एक बार फिर कोरोना का कहर तेज होता दिखाई दे रहा है. हर दिन देशभर में संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसी बढ़ते खतरे को देखते हुए देश के सभी स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों को वैक्‍सीन की बूस्‍टर डोज देने की तैयारी है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक केंद्र सरकार इस पर जल्‍द ही कोई निर्णय ले सकती है.

मेडिकल जर्नल नेचर में प्रकाशित खबर के मुताबिक कई देशों के वैज्ञानिकों के संयुक्‍त अध्‍ययन में कहा गया है कोरोना वैक्‍सीन की दोनों डोज लेने के बाद भी बहुत से स्‍वास्‍थ्‍यकर्मी डेल्‍टा वेरिएंट के चलते संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं. हालांकि शोध में बताया गया है कि जो भी स्‍वास्‍थ्‍यकर्मी संक्रमण की चपेट में आ रहा है उसमें गंभीर लक्षण देखने को नहीं मिल रहे हैं, लेकिन उन्‍हें आइसोलेशन में जाना पड़ रहा है.

बढ़ते कोरोना संक्रमण पर केंद्र सरकार का एक्शन, सभी स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों को बूस्‍टर डोज देने की तैयारी

वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि “बूस्टर डोज पर वैज्ञानिक अध्‍ययन कम होने के कारण अब भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की एक टीम इस पर काम कर रही है. स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों को कोविशील्‍ड और कोवैक्‍सीन की बूस्‍टर डोज देने की तैयारी चल रही है.”