केंद्र सरकार ने खालिस्तान समर्थकों के खिलाफ लिया कड़ा एक्शन, छह यूट्यूब चैनलों को किया बैन

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: March 10, 2023

बीते कुछ समय से देश भर में खालिस्तान की मांग को लेकर तनाव की स्थिति बनी हुई है। जिसको ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार के इशारे पर खालिस्तान के समर्थन में सामग्री (कंटेंट) प्रसारित करने वाले यूट्यूब चैनल्स को कथित तौर पर ब्लॉक बैन करने का निर्णय लिया है।


सूचना एवं प्रसारण सचिव अपूर्व चंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते 10 दिनों में विदेश से संचालित होने वाले 8 यूट्यूब चैनल को ब्लॉक किया गया है। साथ ही पंजाबी भाषा में सामग्री प्रसारित करके सीमावर्ती राज्य में तनाव पैदा करने की कोशिश की जा रही है। सरकार के अनुरोधों पर यूट्यूब द्वारा 48 घंटे के भीतर चैनलों को ब्लॉक करने का अनुरोध किया था। जानकारी देते हुए अधिकारी ने कहा कि सरकार ने यूट्यूब से आपत्तिजनक सामग्री की स्वचालित (ऑटोमैटिक) रूप से पहचान करने और ब्लॉक करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और एल्गोरिदम का इस्तेमाल करने के लिए भी कहा गया है।

Also Read – कांग्रेस नेता ने CM शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ मंच से कहे अपशब्द, केस दर्ज

हालांकि बीते दिनों अमृतपाल सिंह के समर्थकों ने पुलिस पर हमला करने की भी कोशिश की गई थी। जिसके बाद सरकार एक्शन मोड में नजर आ रही है। बता दें कट्टरपंथी उपदेशक और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के समर्थकों ने अजनाला में अपने एक सहयोगी की रिहाई की मांग को लेकर तलवारों और बंदूकों के साथ एक पुलिस थाने पर हमला की है।