ऑक्सीजन की कमी को लेकर एक्टिव हुई केंद्र सरकार, विदेश से मंगाई खेप

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: April 24, 2021

नई दिल्ली: देश में कोरोना की नई लहर से सभी राज्यों की सांसे फूल रही है, क्योंकि सभी राज्यों में संक्रमितों की संख्या थमने का नाम नहीं ले रही है, ऐसे में दिल्ली एक ऐसा राज्य है जहां अस्पतालो ऑक्सीजन की भारी किल्ल्त आई हुई है, और ऑक्सीजन की कमी के अभाव में दिल्ली के एक हॉस्पिटल में 20 रोगियों की मौत ने सबके होश उड़ा दिए है, जिसके बाद दिल्ली में ऑक्सीजन की किल्ल्त को देखते हुआ दिल्ली हाईकोर्ट ने आज ये साफ़ कर दिया है कि- “यह लहर नहीं, बल्कि सुनामी है। कोरोना के फैलते संक्रमण के बीच केंद्र सरकार भी हरकत में आ गई है।”

विदेश से आएगी ऑक्सीजन, केंद्र ने दी जानकारी-
देश में चल रही ऑक्सीजन की किल्ल्त को लेकर अब केंद्र सरकार भी एक्टिव हो गई है और देश में इस बड़ी दिक्क्त को दूर करने के लिए अब विदेश से मदद ली जा रही है, और इस बारे में जानकारी देते हुए गृह मंत्रालय ने बताया है कि “सिंगापुर से चार क्रायोजेनिक (कम तापमान बनाए रखने में सक्षम) टैंकर विमानों से मंगाए जा रहे हैं जिनका इस्तेमाल ऑक्सीजन को देश के विभिन्न हिस्सों में पहुंचाने के लिए किया जाएगा।”

वायुसेना के सी-17 एयरक्राफ्ट से आएगी ऑक्सीजन-
बता दें कि देश में ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए विदेश से जो टैंकर्स आना है उन्हें भारतीय वायुसेना के सी-17 एयरक्राफ्ट से लाया जायेगा। ऑक्सीजन के टेंकर्स एयरक्राफ्ट आज शाम को पानगढ़ एयरबेस पहुंचेगा, और इस कार्य के लिए सी-17 एयरक्राफ्ट ने हिंडन एयर बेस से सुबह दो बजे उड़ान भरी थी, जिसके बाद वह लंबा सफर तय करके सिंगापुर के चांगी इंटरनेशनल एयरपोर्ट सुबह 7:45 बजे पहुंचा। साथ ही देश में चल रही ऑक्सीजन की दिक्क्त को लेकर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज एक रिव्यू मीटिंग भी की थी, जिसमे अन्य देशो से भी ऑक्सीजन की मदद ली जाने की बात कहि गई है।