CBSE Date Sheet 2025: 15 फरवरी से शुरू होंगे बोर्ड एग्जाम, डेटशीट जारी

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: November 20, 2024

10वीं और कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने जारी कर दी है। 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं इस बार 15 फरवरी 2024 से होंगी। CBSE की और से कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं का पूरा टाइम टेबल अपनी आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी कर दिया गया है।

आपको बता दें की परीक्षा के करीब 86 दिन पहले ही इस बार सीबीएसई ने डेटशीट जारी कर दी है। ऐसे में बच्चों को तैयारी करने के लिए काफी समय मिलेगा। सीबीएसई ने पिछले साल 10वीं और कक्षा 12वीं की डेट शीट 13 दिसंबर 2023 को जारी की थी।

18 मार्च 2025 को खत्म होंगी 10वीं की परीक्षाएं

शेड्यूल के अनुसार 10वीं की परीक्षाएं 18 मार्च 2025 को खत्म होंगी। वहीँ अगर 12वीं कक्षा की परीक्षाओं की बात करें तो वो 4 अप्रैल 2025 को ख़त्म होंगी। इस बार डेटशीट बनाते हुए सीबीएसई ने पर्याप्त समय रखा है ताकि बच्चे तनाव में न रहे और उनके पास परीक्षा की तैयारी करने के लिए पर्यापत समय हो।

Date_Sheet_Main_Exam_2025_20112024 (1)