सीबीआई ने अगस्ता हेलिकॉप्टर मामले में 15 आरोपियों के खिलाफ पूरक आरोप पत्र किया दाखिल

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली। सीबीआई ने अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर मामले में ब्रिटिश नागरिक क्रिश्चियन मिशेल जेम्स और कारोबारी राजीव सक्सेना के खिलाफ पूरक आरोप पत्र दाखिल किया है। वही, विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार के समक्ष अपनी आखिरी रिपोर्ट में सीबीआई ने दोनों कथित बिचौलियों मिशेल और सक्सेना तथा 13 अन्य को आरोपी बनाया है। 21 सितम्बर को अदालत ने इस मामले पर विचार कर सकती है।

वही, सूत्रों की मानें तो, शुक्रवार को दाखिल जांच रिपोर्ट में घोटाले में नेताओं, नौकरशाहों और वायु सेना के अधिकारियों के लिए रिश्वत लेने के मामले में मिशेल, सक्सेना और अन्य की कथित भूमिका का ब्योरा दिया गया। सूत्रों ने बताया कि एजेंसी ने इस साल की शुरूआत में पूर्व रक्षा सचिव शशिकांत शर्मा पर मुकदमा चलाने के लिए संबंधित प्राधिकारों से आज्ञा मांगी थी, हालांकि अब तक अनुमति नहीं मिली। जिसके कारण उनका नाम आरोपी के तौर पर शामिल नहीं किया गया है।

एजेंसी ने अदालत को बताया कि, इस मामले में बाद में एक और पूरक आरोपपत्र दाखिल कर सकती है।

सितम्बर 2017 में इस मामले पर दाखिल पहले आरोपपत्र में पूर्व वायु सेना प्रमुख एस पी त्यागी और अन्य को नामजद किया गया था। बता दे कि, सीबीआई ने बीते साल 5 दिसंबर को मिशेल को हिरासत में लिया था। मिशेल को दुबई से लाया गया था। वही, प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 22 दिसंबर 2019 को मिशेल को हिरासत में लिया था।