NEET पेपर लीक मामले में CBI का एक्शन, 4 मेडिकल छात्र पटना AIIMS से गिरफ्तार

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: July 18, 2024

पंकज उर्फ आदित्य को हजारीबाग से ट्रंक से नीट यूजी का पेपर चोरी करने और उसके साथी राजू को सीबीआई ने पटना से गिरफ्तार किया था। इसने पपएर चोरी में मदद की थी। 4 मेडिकल छात्रों को इनसे मिली जानकारी के आधार पर अब गिरफ्तार किया गया है।

गुरुवार को पटना एम्स के 4 मेडिकल छात्रों को नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए छात्रों की पहचान चंदन सिंह, राहुल अनंत, कुमार शानू और करन जैन के रूप में हुई है। इन सभी को हिरासत में लेकर सीबीआई सुबह से पूछताछ कर रही थी। हाल ही में पटना से पंकज उर्फ आदित्य को गिरफ्तार किया गया था। इन चारों छात्रों उसने चोरी करने के बाद पेपर सॉल्व करने के लिए दिया था। रिपोर्ट्स के अनुसार पेपर हजारीबाग के ट्रंक से चोरी करके पंकज ने एक सॉल्वर गैंग को दिया था। आपको बता दें की ये चारों छात्र भी सॉल्वर गैंग का हिस्सा थे।