CAT 2020 : संयोजक की केंद्र से मांग, परीक्षा को सुचारु रूप से संपन्न करवाने के लिए कही यह बात

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: November 25, 2020

इंदौर। यह प्रेस विज्ञप्ति कॉमन एडमिशन टेस्ट 2020 (CAT 2020) को संदर्भित करती है जो भारतीय प्रबंधन संस्थान इंदौर (आईआईएमइंदौर) द्वारा सभी भारतीय प्रबंधन संस्थानों (आईआईएम) की ओर से 29 नवंबर 2020 (रविवार) को आयोजित किया जा रहा है। तीन सत्रों (8:30 AM-10: 30 AM, 12:30 PM-2: 30 PM और 4:30 PM-6: 30 PM) मेंभारत के 159 शहरों में लगभग 2.28 लाख उम्मीदवारों के लिए यह टेस्ट सभी आईआईएम के एमबीए प्रोग्राम में प्रवेश के लिए आयोजित होगा। आईआईएम इंदौर और इसके डिलीवरी पार्टनर टाटा कंसल्टिंग सर्विसेज (TCS) ने परीक्षा केंद्रों पर भारत सरकार केदिशा-निर्देशों के अनुसार सामाजिक दूरी और अन्य निवारक / सुरक्षात्मक उपाय किए हैं। देशभर में परीक्षा केंद्रों की संख्या भी बढाकर 430 कर दी गयी है ताकि उम्मीदवारों को यात्रा में कठिनाइयों का सामना न करना पड़े।

कैट 2020संयोजक ने विभिन्न राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों और डीजीपीसे कैट परीक्षा के सुचारू संचालन में अपना पूर्ण समर्थन देने का अनुरोध किया है और लॉकडाउन के मामले में कर्फ्यू पास के रूप में उम्मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड के साथ यात्रा करने और अनुमति देने का निवेदन किया है। स्थानीय अधिकारियों से भी अनुरोध किया गया है कि वे 29 नवंबर 2020 को कैट परीक्षा के संचालन के लिए आवश्यक प्रशासनिक सुविधा और सुरक्षा प्रदान करें।