क्या मध्यप्रदेश के अगले सीएम के उम्मीदवार हो सकते है कैलाश विजयवर्गीय ? विजयवर्गीय ने दिया चौंकाने वाला बयान

Author Picture
By Rishabh NamdevPublished On: August 14, 2023

भोपाल: मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में सभी दल अपनी शक्तियों को जुटा रहे हैं। विभिन्न नेताओं ने चुनावी टिकट की दावेदारी पेश की है, जबकि कुछ के मन में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की चाह बढ़ रही है। इसी बीच, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महामंत्री और मध्य प्रदेश के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने एक महत्वपूर्ण बयान दिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री पद के लिए अपना दृढ पक्ष जाहिर किया है।

जानकारी के मुताबिक एक पत्रकार ने कैलाश विजयवर्गीय से पूछा कि आप भाजपा के प्रमुख नेता हैं और कार्यकर्ता आपको मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बनते हुए देखना चाहते हैं, तो क्या आपकी राय है? इसपर विजयवर्गीय ने हँसते हुए उत्तर दिया,”आपके मुंह में घी शक्कर।” कैलाश विजयवर्गीय के इस उत्तर से राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं। इस बयान से वे स्पष्ट कर रहे हैं कि वे भी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद के लिए आग्रह कर रहे हैं। हालाँकि वे इस पद की उम्मीदवारी की बात कर रहे हैं या नहीं, इसका खुलासा पूर्ण रूप से नहीं हुआ है, लेकिन उनके इस बयान से इंगीत-इंगीत में वह अपनी प्रासंगिकता प्रकट कर दिए हैं।

क्या मध्यप्रदेश के अगले सीएम के उम्मीदवार हो सकते है कैलाश विजयवर्गीय ? विजयवर्गीय ने दिया चौंकाने वाला बयान

वहीं, रतलाम के जावरा में भाजपा के उपाध्यक्ष आलोक शर्मा ने प्रदेश के मुस्लिम समुदाय को लेकर विवादित बयान दिया था, जिसके बाद कैलाश विजयवर्गीय ने इस पर प्रतिक्रिया दी।

रतलाम में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा, “राज्य के मुस्लिम भाजपा से प्रेम करते हैं और वोट भी देते हैं।” वे इसके आगे बढ़ते हुए कहते हैं, “हमने देखा है कि उत्तर प्रदेश में मुस्लिम समुदाय ने भाजपा को वोट दिया है, और जब मध्य प्रदेश में गरीबी उन्मूलन की योजनाएं पहुंच रही हैं, तो यहां भी मुस्लिम समुदाय के वोट हमें मिलेंगे।”