Cabinet Meeting 2024 : मोहन कैबिनेट की अहम बैठक आज, इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: June 11, 2024

Mohan Cabinet Meeting Today 2024 : मोदी सरकार के शपथ ग्रहण के बाद आज प्रदेशभर की निगाहें मोहन कैबिनेट की मीटिंग पर टिकी हुई है। दरअसल, आज भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक बुलाई गई है, जिसमें किसान, बिजली, सब्सिडी, इंटीग्रेटेड हेल्थ प्लान जैसे कई सारे प्रस्तावों पर चर्चा होगी और इसके बाद सभी प्रस्तावों पर मुहर लगाई जा सकती है।

बता दे कि लोकसभा चुनाव 2024 के लगभग 90 दिनों के बाद मध्यप्रदेश में कैबिनेट बुलाई गई है, जो कई मायनों में खास मानी जा रही है। क्योंकि मानसून सत्र से पहले आयोजित होने वाली इस बैठक में कई अहम् मुद्दों पर भी चर्चा होने की सम्भावना है। गौरतलब है कि इससे पहले मोहन कैबिनेट की मीटिंग आचार संहिता लगने से पहले 14 मार्च 2024 को की गई थी। तो आइयें जानते है किन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा…

कैबिनेट में इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

– जानकारी के अनुसार, मंगलवार को होने वाली मोहन कैबिनेट बैठक में जल संंसाधन, लोक निर्माण विभाग, नगरीय विकास और आवास विभाग समेत अन्य विभागों के करोड़ों रुपए नए प्रोजेक्ट मंजूर करने और पूर्व में रुके व अटके प्रोजेक्ट को शुरू करने पर हरी झंडी मिल सकती है।

– विधानसभा के मानसून सत्र पर भी चर्चा हो सकती है। खास करके मोहन सरकार का फोकस जुलाई में पेश होने वित्त बजट रहेगा। सीएम द्वारा विधायकों और मंत्रियों को विभागों से संबंधित कार्यों को लेकर निर्देश दिए जा सकते है।

– विधानसभा और लोकसभा चुनाव में गेम चेंजर साबित हुई लाड़ली बहना योजना का भी रिव्यू किया जा सकता है। चुंकी बीते दिनों सीएम ने बाकी बचे नामों को जोड़ने और राशि बढ़ाने की बात कहीं थी।

– लोकसभा चुनाव के बाद बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया जा सकता है। संभावना है कि प्रदेश के कई आईएएस, आईपीएस अफसरों को इधर से उधर किया जा सकता है। वही कर्मचारियों किसानों और युवाओं को लेकर भी कोई फैसला लिया जा सकता है।