उपचुनाव परिणाम LIVE: उपचुनाव के परिणाम से MP में जश्न का माहौल, BJP ने बनाई विक्ट्री

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: November 2, 2021

आज यानी मंगलवार को देशभर के 13 राज्यों में हुए 3 लोकसभा (Loksabha) क्षेत्रों और 29 विधानसभा उपचुनाव के परिणाम सामने आ चुके हैं. सुबह 8 बजे से ही वोटों की गिनती शुरू की; गई थी. बता दें कि कई सीटों पर बीजेपी, कांग्रेस और अन्य दलों के बीच तीखी टक्कर देखने को मिल सकती है. वहीं आज के इस परिणाम को उत्तर प्रदेश के चुनाव के सेमीफाइनल के तौर पर भी देखा जा रहा है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में तीन लोकसभा सीटों खंडवा, मंडी और दादर नगर हवेली में लोकसभा उप चुनाव हुए हैं. भाजपा सांसद रामस्वरूप शर्मा और अन्य लोकसभा के मौजूदा सदस्यों की मौत के बाद यह उपचुनाव किए गए हैं.

Live Update : 

उपचुनाव में 3 सीटों पर बढ़त के बाद जश्न का माहौल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा एवं मंत्रियों ने बनाई विक्ट्री।

– पश्चिम बंगाल की 4 विधानसभा सीटों में से 1 सीट पर TMC आगे चल रही है।
– हिमाचल में मंडी संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी आगे चल रहे हैं।

MP Bypolls results Live Update: रैगांव में कड़ी टक्कर, खंडवा में बीजेपी प्रत्याशी हजारों वोटों से आगे

  • खंडवा लोकसभा सीट पर बीजेपी आगे. बीजेपी प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल शुरुआती रुझानों में आगे. उन्हें 50.1% वोट मिले हैं. जबकि, कांग्रेस प्रत्याशी राजनारायण सिंह पूरनी को 42.3% वोट मिल हैं. अन्य दलों के प्रत्याशियों को 6.7% वोट मिले. जबकि, नोटा में 0.94% वोट पड़े.
  • जोबट में बीजेपी 1950, पृथ्वीपुर में 888 वोटों से आगे. खंडवा लोकसभा सीट पर भी भारतीय जनता पार्टी आगे चल रही है. शुरुआती रुझानों में भाजपा प्रत्याशी को 55.35% और कांग्रेस प्रत्याशी को 36.7% वोट मिले हैं. अन्य दलों के प्रत्याशियों को को 7.02% वोट मिले. नोटा में भी 0.92% वोट डाले गए.
  • खंडवा लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी आगे चल रही है. शुरुआती रुझानों में भाजपा प्रत्याशी को 55.35% और कांग्रेस प्रत्याशी को 36.7% वोट मिले हैं. अन्य दलों के प्रत्याशियों को को 7.02% वोट मिले. नोटा में भी 0.92% वोट डाले गए.