यूपी : बसपा अध्यक्ष बनते ही भीम ने दिखाए तेवर, कहा- मायवती बनेगी अगली सीएम

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: November 16, 2020
mayawati

लखनऊ : रविवार को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के नए प्रदेश अध्यक्ष चुने गए भीम राजभर ने सोमवार को अपने एक बयान से प्रदेश की सियासत में हलचल मचा दी है. भीम ने उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम और बसपा सुप्रीमो मायावती को लेकर बड़ा दावा किया है. राजभर ने अपने एक बयान में कहा है कि, उत्तर प्रदेश विधानसभा 2022 के चुनाव में मायावती यूपी की अगली मुख्यमंत्री बनेगी. उन्होंने यह भी कहा है कि आगामी चुनाव के लिए पार्टी और कार्यकर्ताओं को अभी से अपने काम पर लगना होगा. भीम राजभर ने यह बात बलिया जिले के फेफना स्थित कार्यालय पर आयोजित सम्मान समारोह के दौरान कही.

बसपा संस्थापक काशीराम को याद करते हुए भीम ने कहा कि, ”काशीराम साहब ने कहा था कि 21वीं सदी हमारी होगी. इसे साकार करने में सभी कार्यकर्ताओं की भूमिका अहम होगी.” इस दौरान राजभर ने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा. मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा कि, ”केंद्र एवं प्रदेश सरकार संविधान को नकार रही है. संविधान एवं लोकतंत्र की हत्या करने पर तुली हुई है. चारों तरफ अराजकता का बोलबाला है. आए दिन हो रही हत्याएं, लूट, दुष्कर्म आदि घटनाएं यह साबित करती हैं कि प्रदेश में कानून का राज समाप्त हो गया है.”

बसपा के नए प्रदेश अध्यक्ष ने यूपी के बलिया जिले में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि प्रदेश सरकार को अब जनता मौका नहीं देना चाहती है. लोग मायावती से उम्मीदें लगा रहे हैं. राजभार ने उम्मीद जताते हुए कहा कि, बसपा सुप्रीमो उत्तर प्रदेश की अगली मुख्यमंत्री बनने वाली है.

राजभर के साथ ही पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ बसपा नेता ने भी दावा करते हुए कहा कि, 2022 के चुनाव के बाद मायावती प्रदेश की सीएम बनेगी. आपको जानकारी के लिए बता दें कि मायवती एक बार उत्तर प्रदेश की कमान संभाल चुकी हैं. उन्होंने 2007 से लेकर 2012 तक यूपी सीएम का पद संभाला है. साथ ही बता दें कि यूपी में पिछ्ला विधानसभा चुनाव 2017 में हुआ था. वहीं अगला विधानसभा चुनाव 2022 में होने वाला है.