‘भाई मेरा हाथ न है… ‘ रविंद्र सिंह भाटी को धमकी के मामले में गैंगस्टर रोहित गोदरा ने दी सफाई

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: April 28, 2024

राजस्थान के शिव से विधायक और बाड़मेर से निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी खूब चर्चा में है. उनकी रैलियों में लोगों का हुजूम देखकर सभी पार्टियां आश्चर्यचकित है. ऐसे में बीते कुछ दिनों पूर्व गैंगस्टर रोहित गोदरा नाम के यूजर से रविंद्र सिंह भाटी को जान से मारने की घमकी मिली थी.

हालांकि अब मामले में अब एक नया ट्विस्ट आया है और इससे जुड़ा एक और पोस्ट किया गया है. रोहित गोदारा नाम के अकाउंट से हुए पोस्ट में कहा गया है कि उसने रविंद्र सिंह भाटी को कोई धमकी नहीं दी. कहा कि सत्ता में बैठे राजनेताओं से भाटी की सफलता हजम नहीं हो रही और उन्हें दबाने की कोशिश की जा रही है.

इतना ही नही लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े रोहित गोदारा ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि भाटी को मिली धमकी से उसका कोई कनेक्शन नहीं है. गोदारा ने पुलिस से धमकी भरे पोस्ट की निष्पक्ष जांच करने की मांग भी की.

दरअसल पूर्व में जो पोस्ट किया गया था उसमे कहा था कि रविंद्र सिंह भाटी को साफ कह रहा हूं कि अगर ज्यादा उछलने की कोशिश की तो वो दिन दूर नहीं होगा जब लोग कहेंगे कि एक और राजपूत सितारा चला गया (पूर्व सुखदेव सिंह गोगामेड़ी). हम तो चुनाव से पहले ही बहुत कुछ बदल सकते थे. हमने बड़े बड़ों को पैरों के नीचे रखा है. हमको ना तो चुनाव लड़ना है. ना सत्ता का शौक है.