Breaking : मध्यप्रदेश में बिना ओबीसी आरक्षण के नहीं होंगे पंचायत चुनाव

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: December 23, 2021

Breaking : आज विधानसभा के शीतकालीन सत्र का चौथा दिन है। ऐसे में बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि अब एमपी में ओबीसी आरक्षण के बिना पंचायत चुनाव नहीं करवाए जाएंगे। आज विधानसभा में सीएम शिवराज सिंह चौहान एक बड़ा संकल्प लेकर आए। इस दौरान उन्होंने अपना संकल्प भी सबके समक्ष प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में बिना ओबीसी आरक्षण के चुनाव नहीं करवाए जाएंगे।

उनकी इस बात पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी समर्थन किया है। ऐसे में फिर से सीएम ने कहा कि हमारी मंशा है कि बिना ओबीसी के पंचायत चुनाव ना हो। पूरा सदन संकल्प लें कि बिना उनके चुनाव ना हो। जानकारी के मुताबिक, विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के ये संकल्प पारित किया गया है। ये सबकी सहमति से पारित हुआ है।