एयर इंडिया की फ्लाइट में मोबाइल ब्लास्ट होने से मचा हड़कंप, उदयपुर में करवाई इमरजेंसी लैंडिंग

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: July 17, 2023

Udaipur Breaking : राजस्थान की लेकसिटी कही जाने वाली उदयपुर सिटी से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आई है. जी हां, आपको बता दे कि एयर इंडिया की फ्लाइट में एक यात्री के मोबाइल में ब्लास्ट होने से फ्लाइट में हड़कंप मच गया है. जिसके बाद फ्लाइट की तत्काल इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई.

रिपोर्ट्स के मुताबिक मोबाइल में ब्लास्ट की घटना एयर इंडिया की फ्लाइट 470 में होने की बात सामने आ रही है, जिसने उदयपुर से दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी. सूत्रों के मुताबिक उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही एक पैसेंजर के मोबाइल बैटरी में अचानक ब्लास्ट हो गया और यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई. फ्लाइट के उदयपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैडिंग करवाने के बाद बाहर निकले कई यात्रियों ने फ्लाइट में उड़ान भरने से मना कर दिया. लेकिन बाद में तकनीकी जांच करने के बाद फ्लाइट को फिर से दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया.

ताजा अपडेट के अनुसार एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या-470 अपने तय समय पर दोपहर 1 बजे उदयपुर से रवाना हुई थी. इसी दौरान यह हादसा हो गया. हालांकि गनीमत रही की इस हादसे में कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई और सभी यात्री सुरक्षित पाए गए. बताय जा रहा है फ्लाइट में करीब 140 पैसेंजर सवार थे.