Breaking News: प्रधानमंत्री मोदी के दौरे पर मेडिकल स्टूडेंट्स ने किया विरोध, आसमान में छोड़े सैंकड़ों काले गुब्बारे

RishabhNamdev
Published:
Breaking News: प्रधानमंत्री मोदी के दौरे पर मेडिकल स्टूडेंट्स ने किया विरोध, आसमान में छोड़े सैंकड़ों काले गुब्बारे

भोपाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भोपाल दौरे के दौरान राजनीतिक नजरें अपनी ओर खींचने वाली एक घटना दर्ज हुई, जिसमें मेडिकल स्टूडेंट्स ने प्रधानमंत्री के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन के दौरान, सैंकड़ों काले गुब्बारे आसमान में छोड़े गए, जो एक साहसिक प्रदर्शन का हिस्सा था।

नर्सिंग स्टूडेंट्स ने इस प्रदर्शन के माध्यम से अपने मांगों को लेकर प्रधानमंत्री के सुरक्षा में लगे अधिकारियों के सम्मुख अपनी आपबद्धता जताई।

नर्सिंग परिक्षाओं पर लगाई गई रोक के कारण हजारों छात्रों का भविष्य अँधेरे में लटका हुआ है। छात्र नेता रवि परमार ने प्रधानमंत्री से मांग की है कि वह रुकी हुई परिक्षाओं को शुरू कराने के निर्देश दें और छात्रों के भविष्य को सुनिश्चित करें।

नर्सिंग के सत्र 2023-24 को शून्य ईयर करने का प्रस्ताव सरकार द्वारा विफलता मानी गई है, जिससे छात्रों को अन्य राज्यों में पलायन करने को मजबूर हो सकता है।