Breaking News : असम के सिलचर में कंप्यूटर इंस्टीट्यूट में लगी भीषण आग, कई बच्चे फंसे, मौके पर मची चीख-पुकार

Shivani Rathore
Published:

Breaking News : असम के सिलचर से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां कंप्यूटर इंस्टीट्यूट में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई है. चिंता की बात यह है कि आग लगने के बाद अभी भी कई बच्चे अंदर इंस्टीट्यूट में फंसे हुए है. मौके पर चारों ओर से चीख-पुकार सुनाई दे रही है.

हैरानी की बात यह है कि इतनी भीषण आग लगने की सूचना मिलने के बाद भी अब तक वहां दमकल विभाग की गाड़ियां नहीं पहुंची है. फिलहाल आग बुझाने का इंतजार नहीं बल्कि स्थानीय लोगों के द्वारा आग पर काबू पानी की कोशिशे लगातार की जा रही है. साथ ही बच्चों को इंस्टीट्यूट से बाहर निकालने का प्रयास भी लगातार जारी है.

मौके पर मची चीख-पुकार
आग लगने की घटना के बाद से बच्चों की चीख-पुकार मच गई हैं. आग इतनी भयावह लगी है कि उसका धुंआ ऊपर दूर-दूर तक उठता हुआ दिखाई दे रहा है. फिलहाल आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. जांच के लिए पुलिस की टीम मौके पर पहुंच चुकी है. घटनास्थल से अभी जनहानि की कोई जानकारी सामने नहीं आई है.