Breaking News: भाजपा कार्यकर्ताओं को ले जा रही बस ट्रक से टकराई, 3 की मौत, कई गंभीर रूप से घायल

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: July 7, 2023

Breaking News: बेलतरा में हाइवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें तीन बीजेपी कार्यकर्ताओं की मौत की खबर सामने आ रही है. जानकारी के मुताबिक हादसा शुक्रवार सुबह उस दौरान हुआ जब रायपुर जा रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं की बस अनियंत्रित होकर कोयला लोड किए हुए खड़े ट्रक से अचानक टकरा गई. इस हादसे में बस ड्राइवर समेत तीन लोगों की मौत हो गई. बिलासपुर एएसपी राहुल देव शर्मा ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी की सभा में शामिल होने के लिए अंबिकापुर से बीजेपी कार्यकर्ता रायपुर जा रहे थे.

घटना की जानकारी मिलते ही बचाव टीम मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल कार्यकर्ताओं को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. बताया जा रहा है हादसे के दौरान अधिकतर कार्यकर्ता नींद में थे. हादसा इतना भीषण था कि बस का अधिकांश हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं दूसरी ओर भारी बारिश के बीच ड्राइवर को झपकी आने से हादसे होने की आशंका है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

वहीं दूसरी ओर घटना पर दुःख जताते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने ट्वीट कर लिखा– मुझे अभी यह दुःखद सूचना प्राप्त हुई कि हमारे कार्यकर्ताओं की बस रायपुर सभा में शामिल होने अंबिकापुर से आ रही थी, बेलतरा के निकट दुर्घटनाग्रस्त हुई है। इस दुर्घटना में 3 लोगों की मृत्यु का दुखद समाचार हृदयविदारक है, मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि दिवंगत आत्माओं को शांति एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।