Loksabha Election 2024: भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव से पहले 23 चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी की सूची जारी कर दी. जिसके मुताबिक बैजंत पांडा को यूपी का प्रभारी बनाया गया. वहीं कर्नाटक में राधामोहन दास अग्रवाल को चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है. महेंद सिंह को यूपी का प्रभार दिया गया है. ओडिशा के प्रभारी विजयपाल तोमर और हिमाचल के प्रभारी श्रीकांत शर्मा बनाए गए.

इसके अलावा बिहार में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के लिए भूपेश बघेल सीनियर को ऑब्जर्वर तो दूसरी ओर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिाकर्जुन ने तत्काल प्रभाव से बिहार में भारत जोड़ो न्याय यात्रा और अन्य पार्टी गतिविधियों के समन्वय के लिए छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल को वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त किया है.