MP

Breaking News: हाईकोर्ट से अरविन्द केजरीवाल को बड़ा झटका, गिरफ्तारी-रिमांड के खिलाफ याचिका हुई खारिज

Author Picture
By Meghraj ChouhanPublished On: April 9, 2024

देश में दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर घमासान जारी है। इसी बीच आज दिल्ली हाई कोर्ट ने केजरीवाल की गिरफ्तारी-रिमांड पर फैसला सुनाया। हाई कोर्ट ने सीएम केजरीवाल की याचिका किया खारिज। केजरीवाल को नहीं मिली कोई राहत। बता दें कि अरविन्द केजरीवाल ने 23 मार्च को गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचीका दायर की थी।

केजरीवाल की याचिका में जमानत की कोई बात नहीं है। केजरीवाल ने गिरफ्तारी के विरोध में अर्जी दायर की है। दिल्ली हाई कोर्ट ने इससे पहले 3 अप्रैल को इस याचिका पर सुनवाई की थी। शराब नीति मामले में दिल्ली सीएम को ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। 22 मार्च को ईडी ने केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया था।