Breaking News: TMC में शामिल हुए बाबुल सुप्रीयो, इन्होंने दिलाई सदस्यता

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: September 18, 2021

Breaking News: पश्चिम बंगाल के आसनसोल से सांसद और नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री रहे बाबुल सुप्रीयो ने आज हाल ही में टीएमसी का दामन थाम लिया है। इसकी जानकारी टीएमसी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से मिली है।

बताया जा रहा है कि तृणमूल कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया, पूर्व केंद्रीय मंत्री और मौजूदा सांसद बाबुल सुप्रीयो आज राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी और राज्यसभा सांसद डेरेक ओब्रायन की मौजूदगी तृणमूल परिवार में शामिल हो गए। जानकारी के मुताबिक, पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता बाबुल सुप्रियो ने कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया में एक काफी बड़ा और भावुक पोस्ट करते हुए राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा की थी।

Breaking News

ऐसे में उन्होंने कहा कि वह एक पार्टी के साथ थे और रहेंगे लेकिन कुछ दिन पहले इस बात की चर्चा छिड़ गई थी कि अब उन्‍होंने अपना फैसला बदल लिया है और वह बहुत जल्‍द किसी और पार्टी में शामिल हो सकते हैं। बता दे, इसके संकेत तब मिले थे जब संन्यास के ऐलान के एक घंटे बाद ही उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट को एडिट कर दिया था और उससे बीजेपी के साथ निष्ठा से जुड़े रहने वाले भाग को हटा दिया है।

हमारे फेसबूक पेज को लाइक करे : https://www.facebook.com/GHMSNNews