Breaking: लुधियाना ब्लास्ट का मास्टरमाइंड हुआ गिरफ्तार, जर्मनी में कर रहा था सफर

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: December 28, 2021

नई दिल्ली: बीते दिनों लुधियाना कोर्ट में हुए ब्लास्ट मामले में जर्मनी से एक शख्स को गिरफतार कर लिया गया है. जानकारी के अनुसार, यह शास इस ब्लास्ट का मास्टरमाइंड है और इसका नाम जसविंदर सिंह मुल्तानी है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस कार्रवाई को अंजाम देने के लिए भारत सरकार ने जर्मनी सरकार से अपील की थी. बताया जा रहा है कि मुल्तानी ISI के लिए काम करता था. बता दें कि, गुरुवार को हुए इस ब्लास्ट में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. जबकि, छह अन्य लोग घायल भी हो गए थे.

पुलिस ने बताया कि, “अदालत परिसर की दूसरी मंजिल पर बने शौचालय में विस्फोट हुआ. उस समय जिला अदालत की कार्यवाही चल रही थी. अदालत परिसर के दूसरे तल पर हुए विस्फोट में परिसर की एक दीवार क्षतिग्रस्त हो गयी और वहां पार्किंग में खड़े कुछ वाहनों के कांच टूट गये थे.”