Earthquake Alert : दिल्ली-NCR, उत्तराखंड समेत कई जगहों पर महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके

नई दिल्ली। दिल्ली – NCR में मंगलवार दोपहर को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। बताया जा रहा है कि ये झटके काफी देर तक महसूस किए गए। एक-दो नहीं बल्कि कई जगहों पर लोगों ने भूकंप के तीन झटके तक महसूस किए। भूकंप के झटके इतनी तेज थे कि लोग अपने घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए।

जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड में भी कई जगहों पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस भूकंप के चलते फिलहाल किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप दोपहर 2 बजकर 28 मिनट पर आए। इनकी तीव्रता 5.8 थी। भूकंप का केंद्र नेपाल में जमीन के 10 किमी अंदर बताया जा रहा है। हालांकि ये झटके करीब 30 सेकेंड तक महसूस किए गए हैं।

Also Read – विधानसभा चुनाव से पहले बदले सिंधिया के सुर, मोदी और योगी के शासन को लिखा कुशासन?

Earthquake Alert : दिल्ली-NCR, उत्तराखंड समेत कई जगहों पर महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके

यह भूकंप न सिर्फ दिल्ली – एनसीआर बल्कि उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश के रामपुर में भी महसूस किए गए हैं। बता दें कि इससे पहले 5 जनवरी को भी दिल्ली में भूकंप के तेज झटके महसूस हुए थे। भूकंप को रिक्टर स्केल पर 5.9 तीव्रता वाला आंका गया है, जिसका केंद्र बेहद दूर अफगानिस्तान के फैजाबाद (Fayzabad) में था।