Breaking: प्रियंका गांधी के काफिले के साथ हादसा, बाल बाल बची राष्ट्रीय महासचि

Ayushi
Published:

रामपुरा दौरे पर निकली प्रियंका गांधी के काफिले के साथ हाल ही में एक हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के साथ जब हादसा हुआ तब वह बल-बाल बच गईं। दरअसल, उनके काफिले की कई गाड़ियां आपस में टकरा गई। जिसकी वजह से ये हादसा हुआ है।

जानकारी के अनुसार, हादसा हापुड़ हाईवे पर गढ़मुक्तेश्वर के पास हुआ। कहा जा रहा है कि प्रियंका गांधी की गाड़ी तेज रफ्तार से रामपुर के लिए बढ़ रही थी, तभी गाड़ी गर्म हो गई और धुंआ निकलने लगा। जिसकी वजह से ड्राइवर ने अचानक से गाड़ी में ब्रेक लगा दिया और बाकि की गाड़ियां सब आपस में टकरा गई। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी भी तरह की कोई जान-माल की क्षति नहीं हुई है।

बता दे, प्रियंका गांधी यूपी प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, विधानमंडल में नेता आराधना मिश्रा समेत तमाम नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ करीब साढ़े 11 बजे बिलासपुर के डिबडिबा गांव पहुंचेंगी। प्रियंका गांधी के दौरे को देखते हुए रामपुर जिला पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर है।

कहा जा रहा है कि प्रियंका गांधी 500 गाड़ियों के भारी-भरकम काफिले के साथ नवरीत के घर पहुंचेंगी। इसको लेकर एसपी शगुन गौतम ने बताया कि हमें सिर्फ रामगोविंद चौधरी के आने के जानकारी मिली है। प्रियंका गांधी के आने की अधिकृत सूचना हमारे पास नहीं है। उन्होंने कहा है कि वापसी के वक्त वह गाजीपुर बॉर्डर भी जा सकती हैं, जहां किसानों का आंदोलन चल रहा है।