ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का परीक्षण हुआ सफल, प्रधानमंत्री ने दी शुभकामनाएं

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 30, 2020

नई दिल्ली। बुधवार को भारत ने ओडिशा स्थित एक प्रेक्षेपण स्थल से ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल (Supersonic Cruise Missile) का सफल प्रायोगिक परीक्षण किया है। बता दे कि, ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल की मारक क्षमता 400 किलोमीटर से भी ज्यादा है। वही, रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने बताया कि चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण केंद्र से अत्याधुनिक मिसाइल का प्रक्षेपण किया गया जो सफल रहा।

साथ ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर वैज्ञानिकों को बधाई दी। पीएम मोदी ने कहा कि, “ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ने सफल संचालन प्रक्षेपण के साथ एक और मील का पत्थर हासिल किया है, जो उन्नत परिचालन क्षमताओं और अतिरिक्त स्वदेशी प्रौद्योगिकियों को प्रदर्शित करता है। सभी वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को बधाई।”

इसके साथ ही गृह मंत्री अमित शाह ने DRDO को इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि स्वदेशी रूप से विकसित ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के सफल परीक्षण पर भारत को DRDO पर गर्व है। यह अत्याधुनिक हथियार भारत की रक्षा क्षमता और प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक और कदम है।

वही, DRDO के अधिकारी ने बताया कि, इस परीक्षण के दौरान सभी मानक प्राप्त कर लिए गए हैं। प्रयोगिक परीक्षण पूर्वाह्न 10 बजकर 45 मिनट पर किया गया। अधिकारी ने कहा कि, मिसाइल को समुद्र, जमीन और लड़ाकू विमानों के जरिए भी लांच किया जा सकता है। मिसाइल के पहले विस्तारित संस्करण का सफल परीक्षण 11 मार्च 2017 को किगाया गया था, जिसकी मारक क्षमता 450 किलोमीटर थी। उन्होंने कहा कि, तास सितंबर 2019 को चांदीपुर स्थित आईटीआर से कम दूरी की मारक क्षमता वाली ब्रह्मोस मिसाइल के जमीनी संस्करण का सफल परीक्षण किया गया था।