MP

दिल्ली-श्रीनगर विस्तारा फ्लाइट में बम की धमकी: करवाई गई आपातकालीन लैंडिंग, यात्रियों में मचा हड़कंप

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: May 31, 2024

नई दिल्ली : आज दिल्ली से श्रीनगर जा रही विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट UK611 में बम की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। इस धमकी भरी कॉल के बाद विमान को श्रीनगर एयरपोर्ट पर आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। विमान में सवार 178 यात्रियों की जान खतरे में आ गई।

बता दें कि, एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) श्रीनगर को एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया, जिसमें उसने विमान में बम होने की धमकी दी। इस धमकी भरी कॉल के बाद तुरंत ही CISF ने कार्रवाई करते हुए श्रीनगर एयरपोर्ट को कुछ देर के लिए बंद कर दिया। विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट UK611 को सुरक्षित लैंडिंग करवाया गया।

दिल्ली-श्रीनगर विस्तारा फ्लाइट में बम की धमकी: करवाई गई आपातकालीन लैंडिंग, यात्रियों में मचा हड़कंप

सुचना मिलने के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ने तुरंत ही विमान की जांच शुरू करवाई। बम निरोधक दस्ते और खोजी कुत्तों को भी बुलाया गया। करीब दो घंटे तक चली जांच के बाद विमान में किसी भी प्रकार का विस्फोटक पदार्थ नहीं मिला।

सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत, विमान के लैंड होते ही सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इसके बाद पूरे विमान की गहनता से जांच की गई। इस घटना के कारण श्रीनगर एयरपोर्ट पर सभी फ्लाइट ऑपरेशन रोक दिए गए थे। हालांकि, बाद में जांच पूरी होने के बाद हवाई यात्रा बहाल कर दी गई।

बम की धमकी देने वाले की तलाश:

अधिकारियों ने बताया कि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि धमकी भरी कॉल कहां से आई थी। पुलिस बम की धमकी देने वाले शख्स की तलाश कर रही है। साथ ही, हवाई यात्रा की सुरक्षा को लेकर भी सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।