ढाका में बूढ़ीगंगा नदी में डूबी नाव, 28 की मौत 100 से ज्यादा लोग थे सवार

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: June 29, 2020

ढाका- सोमवार को बांग्लादेश के बूढीगंगा नदी में नाव डूबने से 28 लोगों की मौत हो गई। दरअसल नाव एक अन्य जहाज से जा टकराई जिसके कारण यह हादसा हुआ।
फायर सर्विस के गोताखोरों ने मौके पे घटनास्थल पर पहुच कर बांलादेश इनलैंड वाटर ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी और तटरक्षक बल की सहायता से डूबते हुए लोगो को बचाया।
फायर सर्विस कंट्रोल रूम अधिकारी ने बताया कि यह हादसा ढाका के श्यामबाजार के पास सुबह 9:30 बजे के आस-पास हुआ।
साथ ही बीएडब्लूटीए के ट्रांसपोर्ट इंस्पेक्टर एमडी सेलिम ने कहा कि ,’बोट मॉर्निंग बार्ड मुंशीगंज से सदर घाट की ओर जा रही थी, तभी वह चांदपुर से आ रहे मोयूरी-2 जहाज से टकरा गया।
नाव में 100 से अधिक लोग सवार थे, जिसमे से 28 की मृत्यु हो गई , कुछ तैर कर किनारे पर आ गए।