वोटरों की जानकारी अपलोड करेगी भाजपा

Raj Rathore
Published:

भोपाल : प्रदेश के मतदाताओं की पूरी जानकारी अब भाजपा अपलोड करेगी। अपलोड करने का काम डाटा एप पर होगा। कुल मिलाकर पार्टी के केन्द्रीय नेतृत्व द्वारा मध्यप्रदेश में इस तरह का नया प्रयोग किया जा रह है।  यह काम पूरा हो गया तो भाजपा ऐसी पहली राजनीतिक पार्टी बन जाएगी, जिसके पास सारे बूथों की जानकारी ऑनलाइन होगी और उसके आधार पर पार्टी का संचालन किया जाएगा।

बूथ  विस्तारक योजना के तहत भाजपा ने भोपाल में संगठन  एप लांच किया है। इस एप के माध्यम से 20 से 30 जनवरी तक हर बूथ पर जाकर मतदाताओं की जानकारी लोड की जाएगी। इसके साथ ही उस क्षेत्र की जानकारी भी रहेगी। मतदाता किस विचारधारा का है, पार्टी से जुड़ा है या नहीं, क्षेत्र में कौन- सी बड़ी समस्या है और उस क्षेत्र में भाजपा के कार्यकर्ता कौन-कौन है, इसकी जानकारी फीड की जाएगी।   इसके लिए आईटी प्रकोष्ठ की टीम भी साथ रहेगी।