BJP ने साधा केजरीवाल पर निशाना, कहा- 200 रु कमाने वाला गरीबी 2000 का जुर्माना कैसे भरेगा?

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण के आंकड़ों ने एक बार फिर रफ़्तार पकड़ ली है। जिसके चलते राजधानी दिल्ली में भी संक्रमणों का आकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। संक्रमण को नियंत्रण करने के लिए सीएम अरविन्द केजरीवाल ने मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना 500 रुपये से बढ़ाकर 2000 रुपये कर दिया है।

जिसके बाद बीजेपी ने इस निर्णय की आलोचना की। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अवधेश गुप्ता ने कहा कि कोरोना मामलों से निपटने के लिए दिल्ली सरकार की रणनीति बिल्कुल अप्रभावी साबित हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आदेश गुप्ता ने कहा कि, दिल्ली में लाखों लोग हैं जो एक दिन में 200 रुपये भी नहीं कमाते हैं। उनके पास मास्क खरीदने के लिए भी पैसे नहीं हैं। अगर ऐसे लोग बिना मास्क के पकड़े जाते हैं, तो वे जुर्माना कैसे अदा करेंगे। उन्होंने कहा कि, दिल्ली बीजेपी गरीब लोगों को मुफ्त मास्क बांटेगी।