बीजेपी ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, इस नेता का नाम भी शामिल!

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: March 10, 2021

पश्चिम बंगाल: आज यानी बुधवार को भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल और असम विधानसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. बता दें कि इस सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, और हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए मिथुन चक्रवर्ती समेत कई बड़े नेताओं का नाम शामिल है.

पश्चिम बंगाल के लिए पार्टी के स्टार प्रचारकों में राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, अर्जुन मुंडा, धर्मेंद्र प्रधान, स्मृति इरानी, कैलाश विजयवर्गीय, शिवप्रकाश, मुकुल रॉय, दिलीप घोष, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, फग्गन सिंह कुलस्ते, मनसुख भाई मंडाविया, जुवेल ओराम, राजीब बनर्जी, अरविंद मेनन, अमित मालवीय, बाबुल सुप्रियो, देबाश्री चौधरी, नरोत्तम मिश्रा, बाबूलाल मरांडी, रघुवर दास, लॉकेट चटर्जी, राजू बैनर्जी, अमिताव चक्रवर्ती, ज्योतिर्मय सिंह महतो, सुभाष सरकार, कुनार हेमबरम, यशदास गुप्ता, श्रबंती चैटर्जी, हीरेन चैटर्जी और पायल सरकार शामिल हैं।