केरल हाईकोर्ट पहुंची भाजपा नेता नव्या हरिदास, प्रियंका गांधी के निर्वाचन पर उठाए सवाल

Abhishek singh
Published on:

भाजपा नेता नव्या हरिदास ने शुक्रवार को केरल उच्च न्यायालय में हाल ही में हुए उपचुनाव के तहत वायनाड लोकसभा सीट से प्रियंका गांधी वाड्रा के निर्वाचन को चुनौती दी। अपनी याचिका में नव्या ने आरोप लगाया कि प्रियंका गांधी ने अपने नामांकन पत्र में अपनी और अपने परिवार की संपत्ति का सही तरीके से खुलासा नहीं किया और ‘गलत जानकारी’ प्रदान की।

प्रियंका गांधी के नामांकन को बताया भ्रष्ट आचरण के समान

वायनाड लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार से पांच लाख से अधिक मतों से हारने वाली भाजपा नेता नव्या हरिदास ने इस मामले पर कहा कि यह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है और भ्रष्ट आचरण के समान है। केरल उच्च न्यायालय में याचिका दायर करने की पुष्टि करते हुए नव्या हरिदास ने बताया कि इस मामले की सुनवाई जनवरी 2025 में हो सकती है, क्योंकि 23 दिसंबर से 5 जनवरी तक उच्च न्यायालय में अवकाश रहेगा।

प्रियंका गांधी के निर्वाचन को रद्द करने की याचिका दायर

नव्या हरिदास के लिए याचिका दायर करने वाले अधिवक्ता हरि कुमार जी नायर ने कहा कि इस याचिका में प्रियंका गांधी के निर्वाचन को रद्द करने की मांग की गई है। याचिका में आरोप लगाया गया है कि प्रियंका गांधी ने ‘अपने और अपने परिवार की कई संपत्तियों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी को छिपाया’ और ‘मतदाताओं को गुमराह करने, उनकी पसंद को प्रभावित करने के लिए गलत जानकारी दी और उन्हें अंधेरे में रखा’।

उपचुनाव में तीसरे स्थान पर रही थीं नव्या हरिदास

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने 13 नवंबर को वायनाड लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में 6 लाख 22 हजार 338 वोट प्राप्त कर पहली बार जीत हासिल की थी। वहीं, उनकी प्रतिद्वंद्वी भाजपा नेता नव्या हरिदास ने 1 लाख 9 हजार 939 वोट प्राप्त किए और तीसरे स्थान पर रहीं।