आदिवासी को तो आदिवासी भी नहीं मानती भाजपा, वनवासी बताती है- दिग्विजय

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: October 6, 2021

भोपाल : कांग्रेस पार्टी हमेशा से आदिवासी भाइयों और जनजाति के हितों के लिए काम करती रही है लेकिन भारतीय जनता पार्टी का 16 साल का शिवराज इस बात का गवाह है कि किस तरह आदिवासियों को धोखा दिया गया है भोजन के अधिकार में कांग्रेस की सरकार ने जो मातृत्व लाभ की योजना बनाई थी भारतीय जनता पार्टी की सरकार उसे भी पूर्णता लागू नहीं कर सकी आदिवासी क्षेत्रों में कुपोषण 16 साल में समाप्त नहीं हो सका और सरकार आज वहां पर विद्यालय बंद कर शिक्षा का क्षेत्र में अंधेरा फैलाना चाहती है । आदिवासी को तो आदिवासी भी नहीं मानती भाजपा, वनवासी बताती है- दिग्विजयदिग्विजय ने आदिवासी विभाग से अपेक्षा कि कि वह जनयात्रा निकाले जो बुंदेलखंड ,महाकौशल और विंध्य क्षेत्र से गुजरे।इस यात्रा में आदिवासी भाईयों की समस्यायों,आदिवासी फंड के दुरुपयोग और भ्रष्टाचार की ग्राऊंड रिपोर्ट ले। सिंह ने रानी दुर्गावती के.शौर्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि रानी लक्ष्मीबाई,अवंतिबाई की तरह वे अपनी जनता के लिये संघर्षरत थीं।उन्होंने कहा बहादुर महिला नेताओं में इंदिरा जी ऐसी नेता थीं जिन्होंने इतिहास ही नही भूगोल भी बदल दिया। आदिवासी को तो आदिवासी भी नहीं मानती भाजपा, वनवासी बताती है- दिग्विजयपाकिस्तान के चीरकर दो टुकड़े कर दिये और सिक्किम को भारत का हिस्सा बना दिया। सिंह ने कहा कि भाजपा चार दशक में न तो नेतृत्व विकसित कर पाई न नीति,आज भी बिकाऊ के भरोसे चुनाव लड़ती है और कांग्रेस को योजनाओं पर नाम बदलकर नीति की बात करती है।यह उनका चरित्र है।