MP

बुर्का पहने मतदाताओं के सत्यापन की BJP ने की ECI से मांग, ओवैसी बोले- ‘मुस्लिम महिलाओं को निशाना…’

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: May 24, 2024

AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने भारतीय जनता पार्टी पर मुस्लिम महिलाओं को निशाना बनाने और मतदान प्रक्रिया के दौरान उनके लिए बाधा उत्पन्न करने का आरोप लगाया। भाजपा की दिल्ली इकाई ने बुर्का पहनने वाली महिला मतदाताओं की “उचित जांच” की मांग की है।

‘मुस्लिम महिलाओं का किया अपमान’

असदुद्दीन ओवैसी ने अपनी एक्स पोस्ट में कहा, “बीजेपी की दिल्ली इकाई ने चुनाव आयोग से कहा है कि बुर्का पहने महिलाओं की विशेष जांच होनी चाहिए। तेलंगाना में हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों के दौरान उनके उम्मीदवार ने सार्वजनिक रूप से मुस्लिम महिलाओं का अपमान किया और उन्हें परेशान किया। हर चुनाव में बीजेपी मुस्लिम महिलाओं को परेशान करने और उन्हें निशाना बनाने का कोई न कोई बहाना ढूंढ़ लेती है।”

‘चुनाव आयोग के नियम स्पष्ट हैं’

इससे पहले, दिल्ली भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात की और 25 मई को मतदान के दौरान ‘बुर्का’ या फेस मास्क पहनने वाली महिला मतदाताओं की पूरी तरह से जांच करने का आग्रह किया, साथ ही सत्यापन प्रक्रिया का संचालन महिला अधिकारियों से करने का विशेष अनुरोध किया। ओवैसी ने कहा कि चुनाव आयोग के स्पष्ट नियम हैं कि बिना सत्यापन के किसी को भी वोट नहीं देने दिया जाएगा। उन्होंने भाजपा पर “विशेष मांग” के नाम पर मुस्लिम महिलाओं को परेशान करने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा, “चुनाव आयोग के पास पर्दा न करने वाली महिलाओं के लिए स्पष्ट नियम और कानून हैं, चाहे वे बुर्का, घूंघट या नकाब में हों, बिना सत्यापन के किसी को भी वोट देने की अनुमति नहीं है, तो भाजपा को ऐसी विशेष मांग क्यों करनी पड़ी? बस मुस्लिम महिलाओं को निशाना बनाओ, उन्हें परेशान करो और मतदान में बाधा उत्पन्न करो।”

‘माधवी लता के खिलाफ किया गया था मामला दर्ज’

हैदराबाद लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार माधवी लता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जिसमें उन्हें एक मतदान केंद्र पर मुस्लिम महिलाओं के मतदाता पहचान पत्र की जांच करते हुए दिखाया गया है। इस मामले में भारतीय दंड संहिता और जनप्रतिनिधित्व अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं।

‘लोकसभा चुनाव’

दिल्ली की सभी सातों लोकसभा सीटों पर 25 मई को मतदान होगा। चुनाव परिणाम 4 जून को घोषित किये जायेंगे।