किसानों की हड़ताल और आदिवासियों की स्थिति पर केंद्रित रहे भाजपा कोर कमेटी की मीटिंग

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: December 27, 2020

भाजपा की प्रदेश स्तरीय कोर कमेटी की मीटिंग का आयोजन किया गया। इस दौरान मीटिंग में नरेंद्र सिंह तोमर की नई दिल्ली में व्यस्तता के कारण अनुपस्थिति रही वहीं इस मीटिंग में पहली बार ज्योतिरादित्य सिंधिया की उपस्थिति रही। बताया जा रहा है कि इस मीटिंग में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नगरीय निकाय के चुनाव को मार्च के अंत तक करने की बात तो कही साथ ही किसानों के लिए किए जा रहे कार्यों का बखान भी किया।

वहीं इस मीटिंग में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि किसानों को आधुनिक किस्म की खेती के बारे में बताना चाहिए जिससे उनकी आय में वृद्धि हो सके एवं उनका जीवन यापन उच्च स्तर का हो सके। इसके अलावा पूर्व सांसद कृष्ण मुरारी मोघे का कहना था कि आदिवासियों के ऊपर हमें ध्यान केंद्रित करना चाहिए सरकार की सारी सुविधाओं का लाभ उनको मिलना चाहिए।

आदिवासी भाइयों एवं सरकार के बीच समन्वय की कमी दिखती है। हमें आदिवासी इलाकों में अपने नेताओं की ठोस उपस्थिति रखनी चाहिए हमारी कमी के कारण ही जयस जैसे संगठन की उत्पत्ति होती है। जानकारी के मुताबिक, बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने स्वागत भाषण देते हुए संगठन द्वारा किए जा रहा है कार्यों के बारे में बताया। साथ ही मध्य प्रदेश के प्रभारी मुरलीधरण राव का स्वागत भी किया। मोघे ने मुरलीधरन राव को इंदौर आने का निमंत्रण दिया जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया और कहा कि शीघ्र ही इंदौर का दौरा कर आप के यहां भोजन भी करेंगे।