मिशन बिहार में पीएम मोदी आज करेंगे 3 रैलियो को संबोधित

Shivani Rathore
Published on:

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मात्र कुछ ही दिन शेष है। सभी पार्टी का प्रचार प्रसार अंतिम चरण में है। इसी सिलसिले में आज पीएम मोदी बिहार में 3 जान सभा को संबोधित करेंगे। उनकी दरभंगा, मुजफ्फरपुर और पटना में रैली है। पीएम मोदी की प्रथम रैली सुबह 10 बजे दरबंगा में ऐतिहासिक राज मैदान में आयोजित की गई है। उनकी दूसरी रैली आज 12.35 से मुजफ्फरपुर के मोतीपुर चीनी मिल मैदान में होगी, यहाँ पीएम के साथ केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, जदयू सांसद ललन सिंह और नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश शर्मा भी साथ में होंगे। प्रधानमंत्री आज की आखिरी सभा को पटना में संबोधित करेंगे। सभी सभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे।

कोरोना के नियमो का होगा पालन

तीनो जगह जहाँ पर प्रधानमंत्री माेदी का कार्यक्रम होना है वहां पर कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। यहाँ की सुरक्षा के लिए त्रिस्तरीय व्यवस्था की गई है। एसपीजी की टीम ने पहले से ही इन जगहों को अपने सुरक्षा घेरे में ले रखा है। साथ ही साथ इस सभा में कोरोना के भी सभी नियमो का खास ध्यान रखा जा रहा है। सोशल डिस्टन्सिंग के पालन के लिए यहाँ पर दूर दूर कुर्सियां लगाई गई है। पीएम की सुरक्षा में किसी भी स्तर पर कोई कमी नहीं रह जाए, इसके लिए विशेष सुरक्षा दल के अधिकारी संबंधित सभा स्थलों पर पहुंचकर हर एक चीज की मॉनीटरिंग कर रहे हैं। दरअसल, कुछ समय पूर्व ख़ुफ़िया एजेंसी से आतंकी हमले होने का इनपुट मिला था इसलिए पीएम की यह सभाओं के लिए सुरक्षा का स्तर बहुत मजबूत होगा। सेना के हेलीकॉप्टर आसमान में सारे कार्यक्रम स्थल पर मंडराते हुए देखे जायँगे। सभा स्थल व शहर के अन्य हिस्सों में तैनात जवान व अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे रहे हैं।