Bihar: इस शख्स ने 84 की उम्र में लगवा लिए 11 कोरोना के टीके, अब हो गई ये हालत

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: January 5, 2022
MP Vaccination Mahaabhiyan 2

बिहार: देशभर में कोरोना के खिलाफ अभियान चलाकर टीकाकरण करवाया जा रहा है. देशभर की आबादी के एक बड़े हिस्से को टीके की दोनों डोज लग चुकी है. ऐसे कुछ मामले ऐसे भी सामने आ रहे है. जिसमें लोगों ने एक ज्यादा वैक्सीन के डोज लग गए हैं. वहीं, आज हम आपको एक ऐसे ही किस्से के बारे में सुनाने जा रहे हैं. जिन्होंने 84 साल की उम्र में करीब 11 बार अपना टीकाकरण करवा लिया.

दरअसल, ब्रह्मदेव मंडल मधेपुरा जिले के पुरैनी प्रखंड में रहते हैं. ब्रह्मदेव ने बताया कि इन्होंने पिछले 10 महीने में अलग-अलग स्थानों पर जाकर 11 बार टीका लगाया है. टीका लगने के बाद इनके घुटने का दर्द कम हो गया. यही कारण है कि एक के बाद एक टीका लगाते गए.” उन्होंने आगे बताया कि वे लंबे समय तक ग्रामीण चिकित्सक का भी काम कर चुके है। वे मोबाइल नंबर बदल-बदलकर टीका लेते थे. कभी आधार कार्ड तो कभी राशन कार्ड से भी टीका लेते थे.