बिहार में सियासी हलचल : RJD विधानमंडल दल की बैठक शुरू, विधायकों-नेताओं के फोन रखवाए बाहर

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: January 27, 2024

Bihar Politics : बिहार में सियासी उठा-पटक के बीच हलचल तेज होती हुई नजर आ रही है। बता दे कि इन सब सियासत के बीच आरजेडी विधानमंडल दल की बैठक शुरू हो गई है। तेजस्वी यादव के आवास पर सभी विधायक समेत RJD के कई बड़े नेता भी पहुंच चुके हैं। इस बैठक में शामिल होने से पहले यहां पहुंचने वाले सभी विधायकों और नेताओं के मोबाइल फोन बाहर रखवा लिए गए हैं। वहीं इस बैठक से पहले राबड़ी आवास पहुंचे पार्टी नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि विधायक दल की बैठक के बाद सब कुछ स्पष्ट कर हो जाएगा।


गौरतलब है कि बिहार में इन दिनों सियासी हलचल तेज होती हुई नजर आ रही है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि रणनीति के अनुसार सब कुछ सफल हुआ तो रविवार को नीतीश कुमार आठवीं बार राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इसके साथ ही पहले की तरह अगली सरकार में भी भाजपा कोटा के दो उप मुख्यमंत्री होंगे। इन दो नामों में एक नाम सुशील कुमार मोदी का भी हो सकता हैं।

हालांकि इन अटकलों का दौर शनिवार यानी आज समाप्त हो सकता है। संभावना जताई जा रही है कि सीएम नीतीश कुमार महागठबंधन से अलग होने और राजग के साथ नई सरकार बनाने की घोषणा जल्द ही कर सकते है। आपको बता दे कि नीतीश कुमार राजभवन जाकर राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौपेंगे। उसके बाद बीजेपी और हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा के 82 विधायक भी नीतीश कुमार के समर्थन में राज्यपाल को पत्र सौपेंगे।