बिहार: शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी कोसी रेल महासेतु का उद्घाटन करेंगे

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली। शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी बिहार में ‘ऐतिहासिक’ कोसी रेल महासेतु के साथ यात्री सुविधाओं से संबंधित रेल की 12 परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। दरअसल, प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि वीडियो कॉन्फ्रेंस से होने वाले कोसी रेल महासेतु का उद्घाटन बिहार के इतिहास में एक ऐतिहासिक क्षण होगा क्योंकि यह इस क्षेत्र को पूर्वोत्तर भारत के राज्यों से जोड़ेगा।

बता दे कि, पिछले कुछ दिनों में पीएम ने बिहार में दर्जन भर से अधिक परियोजनाओं का सौगात दिया है। बता दे कि, बिहार में अक्टूबर-नवम्बर में विधानसभा के चुनाव होने हैं। जिसके चलते निर्वाचन आयोग कभी भी राज्य में चुनाव की घोषणा कर सकता है। वही सूत्रों की माने तो, अभी तक मोदी ने जिन परियोजनाओं का उद्घाटन या शिलानयास किया है उनकी लागत लगभग 16,000 करोड़ रुपये होगी।

पीएमओ ने बताया कि,”वर्ष 1887 में कोसी क्षेत्र में निर्मली और भापतियाही के बीच मीटर गेज लिंक का निर्माण हुआ था लेकिन 1934 में भारी बाढ़ और नेपाल में आए भूकम्प में यह तबाह हो गया था। इसके बाद कोसी नदी की अभिशापी प्रकृति के चलते इस रेल मार्ग के पुनर्निर्माण का काम शुरू करने को कोई प्रयास नहीं किया गया। इस परियोजना को केंद्र सरकार ने 2003-04 में हरी झंडी दी थी।”

साथ ही पीएमओ ने बताया कि, “इस सेतु की लम्बाई 1.9 किलोमीटर है और इसके निर्माण पर 516 करोड़ रुपये की लागत आई है। ” जारी बयान में कहा गया कि, ”भारत-नेपाल सीमा के निकट स्थित सेतु का रणनीतिक महत्व है. इसका निर्माण कार्य कोरोना संक्रमण काल के दौरान पूरा हुआ है और इसमें प्रवासी मजदूरों ने भी अपना योगदान दिया है।”