बिहार: उत्पाद विभाग की बड़ी कार्यवाही, जब्त की 9 ट्रक शराब, 8 लोग गिरफ्तार

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: February 2, 2021

पटना। बिहार में नीतीश सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए पूर्ण शराबबंदी करवाई थी। लेकिन फिर भी प्रदेश राजधानी पटना में प्रशासन की आँखों के नीचे अवैध रूप से शराब की खूब तस्करी हो रही है। इसी के चलते अब उत्पाद विभाग ने पटना में सबसे बड़ी शराब की खेप पकड़ी है। आप यह जानकर हैरान ही जायेंगे कि, उत्पाद विभाग ने पांच हजार शराब की पेटियों को बरामद किया है जिसकी कीमत 5 करोड़ रुपये आंकी गई है। जिसके बाद अब इस मामले में लापरवाही के आरोप में पटना सिटी बाईपास थाने के प्रभारी और चौकीदार को निलंबित कर दिया गया है।


वही उत्पाद विभाग के आयुक्त कृष्णा पासवान ने बताया कि आज से पहले अवैध शराब की इतनी बड़ी कंसाइनमेंट कभी नहीं पकड़ी गई थी। 9 ट्रक के करीब शराब पकड़ी गई है जिसमें पांच हजार पेटियां हैं। जप्त शराब की पेटियों को उत्पाद विभाग के गोदाम तक ले जाने में 24 घंटे का समय लगा जिसके बाद इसे सील कर दिया गया। पुलिस इस मामले में अब तक 8 लोगों को गिरफ्तार किया है।

बता दे कि, पुलिस ने इस मामले में जमीन मालिक को भी गिरफ्तार किया है, जिसकी जमीन पर गोदाम बना था और शराब रखी जा रही थी। जमीन मालिक के घर से 4 लाख रुपये कैश और शराब की दो बोतलें भी बरामद हुई है। पुलिस के मुताबिक अवैध शराब की तस्करी करने वाला मुख्य आरोपी दूसरे राज्य का है। इसी वजह से गोदाम में मजदूर भी दूसरे राज्य के ही काम करते थे ताकि किसी को कानों कान खबर तक ना हो।