बिहार: 1 जून तक बढ़ा लॉकडाउन, CM ने ट्वीट कर दी जानकारी

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: May 24, 2021
lockdown

बिहार में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है। बताया जा रहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लॉकडाउन को बढ़ाने को लेकर बड़ा ऐलान किया है। खबर है कि बिहार में लॉकडाउन को अभी और कुछ समय के लिए बढ़ाया गया है और इसकी अवधि 1जून 2021 तक रहेगी। दरअसल, इससे पहले बिहार के क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में ही इस बात को फैसला हुआ।


जानकारी के मुताबिक, लॉकडाउन को लेकर क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप ने सीएम नीतीश कुमार को फिलहाल लॉकडाउन जारी रखने की सलाह दी है। मुख्यमंत्री ने कोरोना के खिलाफ नीतिगत स्तर पर जूझ रहे कई विभागों जैसे आपदा प्रबंधन, स्वास्थ्य, शिक्षा और ग्रामीण विकास विभाग के अफसरों से राय मांगी थी और बताया गया है कि इन सभी विभागों ने अपनी राय लॉकडाउन के पक्ष में दी है।