बिहार : JDU ने अपने 16 उम्मीदवारों की सूची जारी, मुंगेर से ललन सिंह, नालंदा से कौशलेंद्र…

Ravi Goswami
Published:
बिहार : JDU ने अपने 16 उम्मीदवारों की सूची जारी, मुंगेर से ललन सिंह, नालंदा से कौशलेंद्र...

बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर नितीष कुमार की जेडीयू ने अपने 16 प्रत्याषियों की सूची जारी कर दी है। पार्टी ने कई पूर्व सांसदों पर भराशा जताया है। वहीं हाल ही में पार्टी में शामिल हुईं बाहुबली आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद को शिवहर से टिकट दिया है।
देखें पूरी लिस्ट
जहानाबाद- चंद्रेश्वर चंद्रवंशी
नालंदा- कौशलेंद्र
मुंगेर- ललन सिंह
भागलपुर- अजय कुमार मंडल
बांका- गिरधारी यादव
गोपालगंज- डॉ. आलोक सुमन
झंझारपुर- रामप्रीत मंडल
कटिहार- दुलालचंद गोस्वामी
मधेपुरा- दिनेशचंद्र यादव
पूर्णिया- संतोष कुशवाहा
सुपौल- दिलेश्वर कामत
वाल्मीकिनगर- सुनील कुमार
शिवहर- लवली आनंद
सीतामढ़ी- देवेश चंद्र ठाकुर
सिवान- विजयलक्षी
किशनगंज- मुजाहिद आलम

गौरतलब है कि बिहार में एनडीए के बीच सीटों का बंटवारा हुआ था, जिसके तहत बीजेपी 17 और जेडीयू 16 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। बची हुई सीटों पर एनडीए में शामिल उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी मांझी की पार्टी, चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी चुनाव लड़ेंगी।