MP

IAS Transfer : आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर, 3 को मिला अतिरिक्त प्रभार, सामान्य प्रशासन विभाग का आदेश जारी

Author Picture
By Kalash TiwaryPublished On: June 11, 2025
IAS Transfer

IAS Transfer : राज्य के ब्यूरोक्रेसी में फिर से बड़ा बदलाव देखने को मिला है। राज्य सरकार द्वारा एक बार फिर से भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं। स्थानांतरण का आदेश भी जारी कर दिया गया है।

सामान्य प्रशासन विभाग बिहार द्वारा जारी किए गए आदेश के तहत कई विभागों के सचिव को बदल दिया गया है। वहीं दो अधिकारियों को शासन द्वारा केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए विराम दिया गया है।

IAS Transfer : आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर, 3 को मिला अतिरिक्त प्रभार, सामान्य प्रशासन विभाग का आदेश जारी

कई आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर

बिहार सरकार द्वारा कई आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं । जिन अधिकारियों को ट्रांसफर किए गए है, उनमें

  • 1997 बैच की आईएएस अधिकारी पंकज कुमार को प्रधान संजी,व कृषि विभाग के पद पर भेजा गया है। इसके अलावा उन्हें जांच आयोग से सामान्य प्रशासन विभाग प्रधान सचिव खाद एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इसके साथ होने प्रबंध निदेशक, बिहार राज्य खाद एवं असैनिक आपूर्ति निगम पटना का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
  • मनोज कुमार सिंह को ऊर्जा विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही उन्हें प्रबंध निदेशक, बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
  • पंकज कुमार पाल लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग पद पर नियुक्त किया गया है।

केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए विराम

  • इसके अलावा 2006 बेच के आईएएस अधिकारी दया निधि पांडे को संयुक्त सचिव, इस्पात मंत्रालय भारत सरकार ने दिल्ली के पद पर नियुक्त होने के लिए पदध्य की तारीख में प्रतिस्थापन में योगदान के लिए विराम दिया गया है।
  • संजय कुमार अग्रवाल को नई दिल्ली संयुक्त सचिव, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के पद पर नियुक्ति के लिए विराम दिया गया है।
  • योगेंद्र सिंह को केंद्रीय प्रतिनिधि के लिए डिस्चार्ज किया गया है।

IAS Transfer IAS Transfer