बिहार चुनाव: शाहनवाज हुसैन का दावा, कहा- नीतीश कुमार फिर से सीएम पद की कमान संभालेंगे

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव में अंतिम दौर के मतदान के बाद जारी अधिकांश एग्जिट पोल में भले ही तेजस्वी यादव के पक्ष में हो, लेकिन बीजेपी को पूरा भरोसा है कि नतीजे एनडीए के पक्ष में ही आएंगे। दरअसल, सोमवार को बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने मतगणना से एक दिन पहले यह दावा किया कि बिहार में भारी बहुमत से एनडीए की सरकार बनने जा रही है और नीतीश कुमार फिर से बिहार के मुख्यमंत्री पद की कमान संभालेंगे।

उन्होंने जारी बयान में कहा कि, ”बिहार में तीनों चरणों के चुनाव संपन्न होने के बाद एक बात तय है कि जनता के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर खासा उत्साह रहा और भारी संख्या में मतदाताओं ने एनडीए के पक्ष में मतदान किया है।” साथ ही उन्होंने एग्जिट पोल में जताए गए अनुमानों को खारिज करते हुए कहा कि, ”कल यानी 10 नवंबर को दोपहर 12 बजे तक यह तय हो जाएगा कि बिहार में भारी बहुमत से एनडीए की सरकार बनने जा रही है और नीतीश कुमार फिर से बिहार के मुख्यमंत्री पद की कमान संभालेंगे।”

साथ ही शाहनवाज हुसैन ने 2015 के बिहार चुनाव के एग्जिट पोल के उल्लेख में कहा कि, उस समय अधिकांश अनुमानों में भाजपा की सरकार बनने का दावा किया गया था जबकि उस वक्त जनता दल यूनाइटेड एनडीए का हिस्सा नहीं था। राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि, ”उस वक्त एग्जिट पोल गलत साबित हुए थे। इसके अलावा अन्य कई मौकों पर भी एग्जिट पोल में लगाए गए अनुमान गलत साबित हुए हैं। इसके पीछे की वजह एग्जिट पोल करने वाले का सैंपल साइज राज्य की आबादी के हिसाब से काफी छोटा होता है। इसलिए उसमे वास्तविकता नही आ पाती है।”

बिहार चुनाव: शाहनवाज हुसैन का दावा, कहा- नीतीश कुमार फिर से सीएम पद की कमान संभालेंगे

उन्होंने दावा किया है कि, ”इसी आकलन के आधार पर हम ये कह सकते हैं कि एग्जिट पोल के नतीजे महागठबंधन के लिए दो दिनों की खुशी है। 10 तारीख को जब वास्तविक नतीजे आएंगे तो बिहार में भारी बहुमत से एनडीए की सरकार फिर से वापसी करेगी और बिहार के हित में फिर अगले पांच साल के लिए नीतीश कुमार सुशासन और विकास का राज स्थापित करेंगे।”