बिहार चुनाव: कांग्रेस ने साधा बीजेपी पर निशाना, कहा- गरीब बिहारी मुफ्त वैक्सीन के चक्कर में आ गए

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: November 10, 2020

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना अभी जारी है। वही, अभी तक की रूझान को देखते हुए लगता है कि राज्य में एनडीए की सरकार बन रही है। इसी के चलते कांग्रेस नेता अर्चना डालमिया ने ट्वीट कर प्रदेश के मतदाताओं पर सवाल खड़े किये हैं। उन्होंने, ट्वीट किया कि, ‘लगता है गरीब बिहारी मुफ्त वैक्सीन के लालच के चक्कर में आ गए हैं।’


अर्चना डालमिया ने लिखा कि, ‘बिहारियों तुम फिर झूमलों के चक्कर में आ गए. अगर 15 लाख नहीं तो कोविड वैक्सीन मुफ़्त तो मांगो और मिल जाए तो हम भी बिहार आकर लगवा लेंगे।’

https://twitter.com/ArchanaDalmia/status/1326059448369033216?s=20

कांग्रेस नेता के इस ट्वीट के बाद दिल्ली की उत्तम नगर विधानसभा सीटे से आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक नरेश बाल्यान ने कांग्रेस नेता को जवाब देते हुए कहा कि, ऐसे ही नही कांग्रेस मिट्टी में मिल गई, भाषा देखिए इनकी। बता दे कि, बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों के अब तक के रूझानों में एनडीए को 120, एमजीबी को 115 व अन्य को 8 सीटों की बढ़त मिली है।