बिहार चुनाव: सोमवार से मुख्यमंत्री नितीश करेंगे चुनाव अभियान की शुरुआत, FB पर होगा लाइव

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: October 11, 2020

पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां चरम पर है। जिसके चलते बिहार मुख्यमंत्री नितीश कुमार सोमवार से अपने चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे। बता दे कि, जदयू के प्रदेश मुख्यालय से संचालित होने वाली उनकी वर्चुअल रैली मुख्यमंत्री के फेसबुक पेज समेत जदयू के सभी अधिकारिक सोशल मीडिया एकाउंट्स पर लाइव रहेगी। रविवार को जदयू के राष्ट्रीय महासचिव व पार्टी के प्रचार-प्रसार का संयोजन कर रहे संजय कुमार झा ने सोमवार और मंगलवार को वर्चुअल माध्यम से होने वाले कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी।

बता दे कि, सोमवार शाम पांच बजे छह जिले के इन 11 विस क्षेत्रों को करेंगे संबोधित। जिसमे सुल्तानगंज, अमरपुर, धोरैया, बेलहर, तारापुर, जमालपुर, सूर्यगढ़ा, शेखपुरा, बरबीघा, नवादा एवं गोविंदपुर शामिल है।

13 की सुबह 11 बजे 5 जिलों के 11 विधानसभा की वर्चुअल सभा
मोकामा, मसौढ़ी, पालीगंज, कुर्था, जहानाबाद, घोसी, संदेश, अगिआंव, जगदीशपुर, डुमरांव और राजपुर।

13 की शाम 4 बजे 4 जिलों के 13 विधानसभा की सभा
चेनारी, सासाराम, करगहर, दिनारा, नोखा, ओबरा, नवीनगर, रफीगंज, शेरघाटी, बेलागंज, अतरी, झाझा और चकाई।

यहां वर्चुअल माध्यम से लाइव होंगे नीतीश कुमार
-रैलियों का सीधा प्रसारण पार्टी के डेडिकेटड ऑनलाइन प्लेटफार्म www.jdulive.com से होगा।

  • इसके अलावा इन रैलियों को मुख्यमंत्री के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/NitishKumarJDU से लाइव देखा जा सकेगा।
    -रैलियों को जदयू के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/jduonline से भी लाइव देखा जा सकेगा।