बिहार चुनाव: प्याज की कीमतों को लेकर लालू का सरकार पर तंज, कहा- पियाजवा अनार हो गइल

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: November 2, 2020

पटना। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने फिर एक बार प्याज की कीमतों को लेकर सरकार फिर निशाना साधा है। लालू यादव ने राजधानी पटना में सब्जियों की कीमत की लिस्ट ट्वीट कर कहा कि, ” पिअजवा अनार हो गईल बा।”

शुक्रवार को लालू प्रसाद यादव ने ट्वीटर के जरिये प्याज की कीमतों को लेकर सरकार पर हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि, प्याज का भाव 100 रुपये किलो हो गया है। तेल का भाव शतक लगाने वाला है, बेरोजगारी दर अर्धशतक के पास पहुंच चुका है। बढ़ा रही महंगाई, छीन रही रोजगार, ये जुमलों की डबल इंजन सरकार, क्या खाक बनाएगी आत्म-निर्भर बिहार।

वहीं दूसरी ओर, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी इससे पहले प्याज की कीमतों को लेकर सरकार पर हमला बोला था। उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि, महंगाई ने आम आदमी का जीना मुहाल कर दिया है. प्याज ने शतक लगा दिया है। बीजेपी वालों के लिए पहले महंगाई डायन थी, अब भौजाई है। डबल इंजन सरकार महंगाई, बेरोजगारी और गरीबी पर विमर्श ही नहीं करना चाहती।