बिहार चुनाव: धांधली के आरोपों के बीच EC का जवाब, कहा- आयोग किसी के दबाव में नहीं आता

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: November 10, 2020
Commission ban

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों का ऐलान जल्द ही होने जा रहा है। मालूम हो कि, एनडीए और महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर चल रही है। वही, नतीजों के ऐलान के बीच कई नेता आरोप लगा रहे हैं कि वोटों की गिनती में धांधली की गई है। नेताओं का कहना है कि, सरकार के दवाब में आकर ईवीएम मशीन से छेड़छाड़ की गई है।


वही, चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये कहा कि, आयोग किसी के दबाव में आकर काम नहीं करता है। आयोग के अधिकारियों ने कहा कि, बिहार विधानसभा चुनाव में प्रक्रिया के तहत वोटों की गिनती की जा रही है। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण इस बार पोलिंग बूथ ज्यादा बनाए गए थे, जिसके कारण वोटों की गिनती में देरी हो रही है।

चुनाव आयोग ने नतीजों के ऐलान के साथ ही दिन में तीसरी बार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि, 243 में से 146 के नतीजों की हो ऐलान अभी तक हुआ है और 97 सीटों पर रुझान आए हैं।

साथ ही, अधिकारियों ने कहा कि, जिन सीटों पर फासला कम है वहां पर दोबारा मतगणना करवाई जा सकती है। बता दे कि, चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार शाम 6 बजे तक 3 सीटों पर 200 वोटों का अंतर, 9 सीटों पर 500 वोटों का अंतर, 17 सीटों पर 1000 वोटों का अंतर, 33 सीटों पर 2000 वोटों का अंतर, 48 सीटों पर 3000 वोटों का अंतर और 68 सीटों पर 5000 वोटों का अंतर है।