बिहार चुनाव: सीएम नितीश का बड़ा बयान, कहा- आबादी के हिसाब से लोगों को मिले आरक्षण

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: October 29, 2020

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 71 सीटों की वोटिंग 28 अक्टूबर यानि कल हो चुकी है। वही अब दूसरे चरण के लिए सभी दलों ने अपनी कमर कस ली है। इसी कड़ी में बिहार सीएम नितीश कुमार ने वाल्मीकि नगर में चुनावी रैली को संबोधित किया। रैली के दौरान उन्होंने आरक्षण को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।

सीएम ने आरक्षण जैसे गंभीर मुद्दों को उठाते हुए कहा कि, ”जनगणना हम लोगों के हाथ में नहीं है। लेकिन हम चाहेंगे कि जितनी लोगों की आबादी है, उस हिसाब से लोगों को आरक्षण मिले. इसमें हमारी कोई दो राय नहीं है।”

उल्लेखनीय है कि, बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का चुनाव खत्म हो गया है। वही अब दूसरे चरण का चुनाव 3 नवंबर को होना वाला है। बता दे कि, दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 सीटों पर चुनाव होंगे।

वही, प्रदेश मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज चार चुनावी जनसभाओं को संबोधित कर रहे है। बता दे कि, पश्चिमी चम्पारण के बाल्मिकीनगर विधानसभा, सिकटा विधानसभा, पूर्वी चम्पारण के नरकटिया विधानसभा एवं सारण जिले के मांझी विधानसभा क्षेत्र के नीतीश की रैलियां हैं।